Developed by CLOUDi7
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का निधन हो गया।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का निधन हो गया।
Radha Singh | 16-08-2020

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है।चेतन चौहान पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।
धोनी औऱ सुरेश रैना की विदाई पर क्रिकेट के दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर क्या कहा ??
कोरोना से जूझते हुए पूर्व क्रिकेटर की आज सुबह ही किडनी फेल हो गई थी जिसके बाद उन्हें गुरूग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। इस बीच धीरे-धीरे उनके कई अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था।
भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारे से गूंज उठा अमेरिका का टाइम्स स्क्वायर
उनकी हालत में सुधार नहीं आने के बाद उन्हें गुरूग्राम में मेदांता अस्पताल में भर्ती करया गया ।सलामी बल्लेबाज रहे चेतन चौहान के क्रिकेट करियर की बात करें तो अपने जीवन में उन्होंने कई शानदार पारियां सुनील गावस्कर के साथ खेली। अपने 12 साल के करियर में टेस्ट क्रिकेट से शुरुआत करने वाले चेतन चौहान ने 40 टेस्ट मैचों में 2084 रन बनाए जिसमें उनकी 97 रनों की बेस्ट पारी शामिल हैं। वहीं, 7 वनडे मैचों में उन्होंने सिर्फ 153 रन बनाए हैं। जिसमें 46 रनों की उनकी बेस्ट पारी शामिल है।
50 दिन तड़पने के बाद परिवार को आखरी बार देखने को नसीब हुआ बेटे का शव
जानिए कहां छिपा है अरबों के खजाने का राज जहां मौजूद है 30 टन सोना
#Chhattisgarh की रहस्यमयी जगह जहाँ बहता है #उल्टा_पानी , जहाँ चढती है उल्टी गाडी़ #mainpat #tours