Developed by CLOUDi7
शास्त्रीय गायक पंडित जसराज 90 वर्ष की उम्र में निधन,अमेरिका में ली अंतिम सांस
शास्त्रीय गायक पंडित जसराज 90 वर्ष की उम्र में निधन,अमेरिका में ली अंतिम सांस
Anjali Pandey |17-08-2020

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का सोमवार को अमेरिका के न्यू जर्सी में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, उनकी निधन की जानकारी उनकी बेटी ने बतायी,जसराज ने संगीत की दुनियाँ में 80 वर्ष से अधिक बिताए और कई प्रमुख पुरस्कार प्राप्त किए। शास्त्रीय और अर्ध-शास्त्रीय स्वरों के उनके प्रदर्शनो को एल्बम और फिल्म साउंडट्रैक के रूप में भी बनाया गया।
तुर्की की प्रथम महिला से मिले आमिर खान,सोशल मीडिया पर किये गए ट्रोल
जसराज ने भारत समेत कनाडा और अमेरिका में भी संगीत सिखाया था। वहाँ पर इनका संगीत का विद्यालय भी चला करता था,उनके कुछ शिष्य उल्लेखनीय संगीतकार भी बने हैं।शास्त्रीय संगीत की दुनिया में उल्लेखनीय योगदान के लिए पंडित जसराज को पद्मविभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री से नवाजा जा चुका है।
जानिए कहां छिपा है अरबों के खजाने का राज जहां मौजूद है 30 टन सोना
#Chhattisgarh की रहस्यमयी जगह जहाँ बहता है #उल्टा_पानी , जहाँ चढती है उल्टी गाडी़ #mainp
अमेरिका ने सितंबर 2019 में सम्मान दिया ,एक ग्रह जिसे 13 साल पहले खोज गया था,वह इनके नाम पर रखा गया था।आपको बता दे कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट जसराज के निधन पर दुख जताया,और कहाँ कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
अब अपना घर बनवाना हुआ आसान, केंद्र सरकार दे रही इतने पैसे, आप भी कर सकते है आवेदन
NEET और JEE की परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा-क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए?