Developed by CLOUDi7
वेब सीरीज “मिर्ज़ापुर” के फैंस का इंतजार हुआ ख़तम, “मिर्ज़ापुर 2” के रिलीज की डेट हुई जारी
वेब सीरीज “मिर्ज़ापुर” के फैंस का इंतजार हुआ ख़तम, “मिर्ज़ापुर 2” के रिलीज की डेट हुई जारी
शुभेन्द्र धर द्विवेदी | 24-08-2020

दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले “कालीन भैया” यानी पंकज त्रिपाठी स्टारर अमेज़न प्राइम विडियोज़ की वेब सीरीज “मिर्ज़ापुर” के दूसरे सीजन की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। ‘मिर्जापुर’ के प्रशंसकों के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है। लंबे समय से इसके दूसरे सीजन का इंतजार हो रहा था। दो साल बाद आखिरकार ‘मिर्जापुर 2’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। # मिर्ज़ापुर 2″ के रिलीज की डेट हुई जारी
अधिवक्ताओं के उत्पीड़न पर युवा अधिवक्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
मिर्ज़ापुर 2 अक्टूबर 23, 2020 को रिलीज होगा। इस वेब सीरीज का एक टीजर रिलीज किया गया है जिसके बैकग्राउंड में कहा जाता है कि ‘दुनिया में दो किस्म के लोग होते हैं। जिंदा और मुर्दा। और फिर तीसरे होते हैं- घायल। हमसे सब छीन लिए और हमें जिंदा छोड़ दिए। गलती की। # मिर्ज़ापुर 2″ के रिलीज की डेट हुई जारी
बंदी में दुकान खोलना पड़ा भारी पुलिस ने दिखाई सख्ती, आठ का किया चालान

₹1,349
66% of[wp-review-visitor-rating id=”Great product”]
इस वेब सीरीज का क्रेज इतना जरादात है कि पहले पर5 को देखने के बाद इसके फैंस इसके दूसरे पार्ट किमंग लंबे समय से के रहे थे। सोशल मीडिया पर आए दिनों फैंस ये पूछते देखे जाते थे कि मिर्ज़ापुर 2 कब?। अब उनका ये इंतजार पूरा हो चुका है। टीजर के रिलीज होते ही फैंस इस देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे है।
संदिग्ध परिस्थितियों में नवयुवक की हुई मौत
बातादें की ये वेब सीरीज उत्तर भारत के मिर्जापुर के बैकग्राउंड पर बनी क्राइम ड्रामा है। प्रशंसकों की उत्सुकता को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पिछले दो तीन दिनों से लगातार सस्पेंस बनाए रखा। रिलीज डेट के एलान से पहले भी एक वीडियो सामने आया जिसमें बताया गया था कि 24 अगस्त को रिलीज की तारीख का एलान होगा।
इस दिन रिलीज होगी मिर्ज़ापुर सीजन 2, अमेज़न प्राइम विडियोज़ ने शेयर किया ये वीडियो
वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, विक्रांत मेस्सी, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, मनु ऋषि चड्ढा दमदार रोल में दिखे। दूसरे सीजन में विजय वर्मा, प्रियांशु पैन्युली और ईशा तलवार की भी एंट्री होगी। इस वेब सीरीज को फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी की एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।
जौनपुर की अनोखी कुटिया , ऋषि की समाजवादी कुटिया #jaunpur
देखिए जौनपुर-भदोही की गढ्ढा मुक्त सड़कों की लाईव तस्वीरें #jaunpur #bhadohi
जानिए कहां छिपा है अरबों के खजाने का राज जहां मौजूद है 30 टन सोना
[…] […]
[…] […]
[…] […]