Developed by CLOUDi7
अगर आपके पास है यह सिक्का तो आप भी बन सकते हैं मालामाल
अगर आपके पास है यह सिक्का तो आप भी बन सकते हैं मालामाल
वीर बहादुर सिंह | 26-08-2020
सिक्के ढालने का एकमात्र अधिकार भारत सरकार को है। सिक्का निर्माण का दायित्व समय-समय पर यथासंशोधित सिक्का निर्माण अधिनियम, 1906 के अनुसार भारत सरकार का है।
जानिए कौनसा भारतीय खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर 75 मिलियन का आंकड़ा पार कर बना पहला एशियाई सेलिब्रिटी
दोस्तों में कहूं कि अगर आपके पास वैष्णो रानी की चित्र वाला कोई 5 रूपये का सिक्का घर पे मौजूद है तो आप बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि वैष्णो रानी के चित्र वाले इस सिक्के की कीमत मार्केट में बहुत ज्यादा है।वैष्णो रानी के इस चित्र वाले सिक्के की कीमत के बारे में जानकर आप दंग रह जाओगे। भारत सरकार ने साल 2002 में इस सिक्के को लोगों के बीच जारी किया और इन सिक्कों के पीछे वैष्णो रानी की तस्वीर को भी साझा किया था।

M.R.P.: | ₹ 15,999.00 |
Deal Price: | ₹ 13,999.00 Details FREE Delivery. |
You Save: | ₹ 2,000.00 (13%) |
यह युवक जा पहुँचा राम मंदिर का निर्माण रुकवाने , जानिए फिर क्या हुआ ??
सिक्के के पिछ वाले भाग पर वैष्णो रानी के फ़ोटो के मौजूद होने के कारण से ही ये सिक्का लोगों के लिए और भी ज्यादा आकर्षक बना है। इस वजह से ही आज के टाइम में हर कोई व्यक्ति इस सिक्के को अपने पास रखने की चाहत भी रखता है। इस और आज के समय में लोगों को इस सिक्के की मुंह मांगी कीमत भी मिल हैं।
दोस्तों अगर आपके पास इस टाइप के के सिक्के जो कि आपमे अलग हो वो मौजूद है तो आप सिक्के को ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर बेचने का इरादा भी सकते हैं। और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इंडिया मार्ट की वेबसाइट पर ये सिंक्का करीब 21 लाख रूपये में बिक रहा है।
खुशबु यादव हत्याकाण्ड । रेप फिर तेजाब से जलाना ! जानिए पूरी सच्चाई #bhadohi #rape
कोरोना का कहर : जानिए क्यों एक परिवार से 21दिनों तक छिपाये रखा गया एक पिता के मौत की ख़बर
दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर “बृहदेश्वर मन्दिर”
30 सितंबर तक सभी सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रमों पर योगी सरकार ने लगाया प्रतिबंध
[…] अगर आपके पास है यह सिक्का तो आप भी बन सक… […]