Developed by CLOUDi7
देश में केवल एक ही आर्मी है वो है इंडियन आर्मी , रावण की भीम आर्मी फर्जी – प्रदीप सिंह
Divyanshu Singh | 27-08-2020
आजमगढ़ । ग्राम प्रधान की हत्या का सहारा लेकर भीम आर्मी द्वारा राजपूतों के साथ राजनीति कर रही है और सरकार के कार्यों को गलत ढ़ंग से समाज में प्रसारित करने का कूकृत्य कर रही है। उक्त कथन क्षत्रिय स्वराज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वारा आजमगढ़ के तरवा ग्राम प्रधान की हत्या के विवाद में कही गई । # देश में केवल एक ही आर्मी है वो है इंडियन आर्मी
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, दोनों ने सोशल मीडिया पर खुद साझा किया पोस्ट
प्रदीप सिंह ने इस बाबत आजमगढ़ में साधारण तौर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए समर्थकों के साथ पहुंचे लेकिन एसडीएम ने तत्काल उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया । इस दौरान प्रशासन से क्षत्रिय स्वराज समिति की तीखी बहस भी हुई । प्रदीप सिंह ने भीम आर्मी पर आरोप लगाया की हत्या की जांच चल रहीनहै है किन्तु इसका सहारा लेकर किसी के मशीन पंप को और आशियाने को आग लगाना और शरारती तत्वों द्वारा ऐसे कदम कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । # देश में केवल एक ही आर्मी है वो है इंडियन आर्मी
पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबद हाई कोर्ट से मिली जमानत&
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावन के तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदीप सिंह ने साथियों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस बाबत जब प्रदीप सिंह से बात चीत की गई तो उन्होंने कहा की देश में केवल एक ही आर्मी है वो इंडियन आर्मी और बाकी के सब फर्जी हैं । इस तरह के कार्य कर राजपूत समाज को तंग करना कदापि उचित नहीं है ।
इस दौरान क्षत्रिय स्वराज समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दुर्गेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्वांचल अध्यक्ष आशुतोष सिंह ,आजमगढ़ जिला मीडिया प्रभारी विपिन सिंह साथ ही आजमगढ़ के अध्यक्ष विषेख सिंह और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।
मुख्तार अंसारी के बेटों की अवैध इमारतें ध्वस्त, जानिये क्या क्या हुआ
खुशबु यादव हत्याकाण्ड । रेप फिर तेजाब से जलाना ! जानिए पूरी सच्चाई #bhadohi #rape
दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर “बृहदेश्वर मन्दिर”
[…] […]