Developed by CLOUDi7
लव जिहाद के मामलों पर सख्त यूपी सरकार, CM योगी उठा सकते हैं सख्त कदम
Anjali Pandey | 29-08-2020

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है, कि प्रदेश में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिए कुछ बड़े कदम उठाने होंगे,पिछले दिनों कानपुर में कई मामले सामने आए थे,मुख्यमंत्री ने ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आला अफसरों को कार्ययोजना तैयार करने को भी कहा है। # लव जिहाद के मामलों पर सख्त यूपी सरकार
जानिए क्या हैं पॉलीग्राफी टेस्ट?क्या सीबीआई करा सकती रिया चक्रवर्ती का पॉलीग्राफी टेस्ट
बता दें कि कानपुर जिले में शालिनी यादव उर्फ़ फिजा के लव मैरिज के बाद लव जिहाद का मामला बढ़ता जा रहा हैं,शालिनी यादव उर्फ़ फिजा के इनकार और दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज करवाने के बाद ऐसे ही पांच परिवारों की ओर से प्रेम प्रसंग के मामलों में लव जिहाद का आरोप लगाया गया था। इन परिवारों ने कानपुर के आईजी से शिकायत की थी कि उनकी बेटी की जिस युवक से शादी हुई वहां के लड़के लगातार लव जिहाद कर लड़कियों को फंसाते हैं।मेरठ वाले मामले में तो लड़कियों की हत्या कर दी गयी थीं, उत्तर प्रदेश में ऐसे अपराध बढ़ते जा रहे हैं। # CM योगी उठा सकते हैं सख्त कदम
Price: ₹ 2,499.00
जापान के प्रधानमंत्री “शिंजो आबे” ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा..
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस रुख को देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार ऐसी घटनाओं पर कड़े कदम उठाने के मूड में है।अधिकारियों का कहना हैं कि पुलिस महिला संबंधी अपराध के मामलों में पूरी तरह संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। ऐसी शिकायतों की गहनता के साथ जांच करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।हालांकि योगी सरकार की ओर से पहले भी लगातार लोवे जिहाद को रोकने पर बल दिया गया हैं।
अगर आपके पास है यह सिक्का तो आप भी बन सकते हैं मालामाल
जानिए कहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर “बृहदेश्वर मन्दिर”
[…] लव जिहाद के मामलों पर सख्त यूपी सरकार, C… […]
[…] लव जिहाद के मामलों पर सख्त यूपी सरकार, C… […]
[…] लव जिहाद के मामलों पर सख्त यूपी सरकार, C… […]
[…] लव जिहाद के मामलों पर सख्त यूपी सरकार, C… […]