Developed by CLOUDi7
इस तीन साल के बच्चे ने कर डाला ऐसा काम की बड़े लोग भी है हैरान
इस तीन साल के बच्चे ने कर डाला ऐसा काम की बड़े लोग भी है हैरान # Harry Keogh-Lee
Divyanshu Singh | 31-08-2020

फ्राइज (देसी में कहें तो आलू के लंबे चिप्स) किसे पंसंद नहीं होते? इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है । चिप्स के लिए एक बच्चे का प्यार ऐसा था कि है उसने 2600 रुपये की French Fries (चिप्स) ऑर्डर कर दीं । यही नहीं उसने तेज़ डिलीवरी के लिए ड्राईवर को टिप भी दे डाली । # Harry Keogh-Lee
अक्षय कुमार की वे फिल्में जिन्हें आज तक रिलीज नहीं किया गया
इस 3 साल के लड़के का नाम Harry Keogh-Lee है। वो अपने पापा के फ़ोन पर यूट्यूब वीडियो देख रहा था । इस दौरान उसने उबर इट्स ऐप खोल दिया और मैकडॉनल्ड्स फ्राइज़ के 10 पोर्शन ऑर्डर कर दिए, जिसकी कीमत € 30 (2,600 रुपये) थी । उसने डिलीवरी के लिए डिलीवरी ड्राइवर 3 यूरो की टिप भी दे दी । # Harry Keogh-Lee
‘ सड़क 2’ ने रिलीज होते ही तोड़ा रिकॉर्ड,बनी अबतक की सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्म
Harry के मां-बाप को इसकी ख़बर तब तक नहीं थी, जब तक डिलीवरी बॉय नहीं आया । उसकी मां ने दरवाज़ा खोला और ऑर्डर देखकर कहा कि ये उसने नहीं किया है । तब डिलीवरी बॉय ने कहा कि ये हैरी के पते से ही ऑर्डर किया गया है । Ashley ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिये अपनी कहानी बताई । हैरी की मां Ashley ने इस डिलीवरी का वीडियो बना लिया । उन्हें लगा उनके पति उन्हें सरप्राइज देना चाहते हैं। # Harry Keogh-Lee
जानिए कहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर “बृहदेश्वर मन्दिर
लेकिन जब उन्होंने पैकेट खोला तो 2600 की फ्राइज देखकर हैरान हो गईं । जब वो पैकेट खोल रही थी, उनका बेटा हैरी भागकर आया और पैकेट देखने लगा और तब Ashley को अहसास हुआ कि ये उनके बेटे का काम है इसके बाद उन्होंने अपने पति का फ़ोन चेक किया, जिसमें मेसेज आया था कि ऑर्डर के लिए शुक्रिया ।
तो इस तरह 3 साल के बच्चे ने ग़लती से लेकिन अपने फेवरेट फ्राइज ऑर्डर कर डाले ।
अनलॉक-4 की गाइडलाइन्स जारी, जाने क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे अब भी बन्द
कपिल शर्मा की बीबी को लेकर भारती का बड़ा खुलासा , बीवी करती हैं ऐसा काम
[…] इस तीन साल के बच्चे ने कर डाला ऐसा काम क… […]