Developed by CLOUDi7
पबजी खिलाड़ियों को अक्षय का तोहफा ले आए स्वदेशी -फाऊ जी
पबजी खिलाड़ियों को अक्षय का तोहफा ले आए स्वदेशी -फाऊ जी
Divyanshu Singh | 04-09-2020

भारत सरकार ने बीते दिनों पॉप्युलर बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile समेत 118 विदेशी ऐप्स पर बैन लगा दिया है और इसके बाद लाखों यूजर्स PUBG के विकल्प के तौर पर दूसरे गेम्स खोज रहे हैं। अब बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार की ओर से पहला मेड-इन-इंडिया बैटल रॉयल गेम ‘FAU-G’ अनाउंस किया गया है। यानी कि PUBG बैन के चलते प्लेयर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है और अब वे आत्मनिर्भर भारत को सपॉर्ट करते हुए नया गेम खेल पाएंगे। # अक्षय का तोहफा ले आए स्वदेशी -फाऊ जी
जनपद जौनपुर में 30 सितंबर तक लागु हुआ धारा 144 , जानिए कारण
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नए गेम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को सपॉर्ट करते हुए मैं एक ऐक्शन गेम Fearless And United-Guards FAU-G प्रेजेंट कर रहा हूं। एंटरनेटमेंट के अलावा प्लेयर्स हमारे सैनिकों की शहादत के बारे में भी सीखेंगे।’ उन्होंने लिखा कि इस गेम से मिलने वाले रेवन्यू का 20 प्रतिशत भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा, जो भारतीय सेना से जुड़े लोगों के लिए काम करता है। # अक्षय का तोहफा ले आए स्वदेशी -फाऊ जी
लेगा PUBG की जगह?
नया FAU-G गेम ऐक्टर का पहला गेमिंग वेंचर है, यानी कि खुद अक्षय यह गेम भारतीय प्लेयर्स के लिए लेकर आ रहे हैं। FAU-G गेम से जुड़े बाकी डीटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस गेम का एक पोस्टर शेयर किया है और उसपर Coming Soon लिखा नजर आ रहा है। ऐसे में जल्द ही मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर गेमर्स के लिए उतारा जा सकता है। कई सोशल मीडिया यूजर्स अभी से इसे PUBG के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रहे हैं।
हो सकता है बड़ा हिट
भारत में PUBG Mobile खेलने वाले लाखों प्लेयर्स थे और गेम बैन किए जाने का असर उन सभी पर पड़ा है। ऐसे में नया FAU-G गेम आना उन्हें बड़ी राहत दे सकता है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि नया गेम मोबाइल प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा या फिर डेस्कटॉप पर भी खेला जा सकेगा। माना जा रहा है कि अगर गेम के ग्राफिक्स और कंट्रोल्स PUBG की टक्कर के हुए तो यह बड़ा हिट हो सकता है। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी और फाइनल गेम सामने आने का इंतजार करना ही बेहतर है।
राहुल एजुकेशनल ग्रुप ने किया माधवपट्टी में वृक्षारोपण , वृक्ष लगाने का दिया संदेश
” हनीवेल ” बनी सरकार की चहेती कम्पनी विपक्ष ने लगाया सरकार पर इल्जाम ।
जानिए कहां मनरेगा में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, पैसे वालों का बना दिया जॉब कार्ड
काश सुबह का नाश्ता थोडा़ और मिल गया होता : कोविड मरीजों का दर्द