Developed by CLOUDi7
भारत में वापसी के लिए क्या Tecent से नाता तोड़ेगा Pubg कॉर्पोरेशन
भारत में वापसी के लिए क्या Tecent से नाता तोड़ेगा Pubg कॉर्पोरेशन
Anjali Pandey | 08-09-2020

PUBG कॉर्पोरेशन ने चीन की टैंसेंट गेम्स से नाता तोड़ने का फैसला लिया है। बता दें कि पबजी गेम को दक्षिण कोरिया की कंपनी PUBG कॉरपोरेशन ने तैयार किया है लेकिन भारत और चीन में चीन की कंपनी टैंसेंट ने गेम्स पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट का संचालन किया करती हैं।चीन की यह गेमिंग कंपनी Tecent ,Pubg से मिलकर तैयार की गई हैं।
ड्रग्स मामले में NCB ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया,कबूली ड्रग्स लेने की बात
भारत में PUBG बैन होने के बाद कंपनी ने तुरंत कहा था कि वह सरकार के साथ गेम की वापसी के मुद्दे पर बात कर रहीं हैं, वहीं अब PUBG कॉर्पोरेशन ने बड़ा फैसला लिया हैं कि वह भारत में एक बार फिर वापसी के लिए टैंसेंट गेम्स के साथ कोई Pubg को लेकर कोई साझा नहीं करेगी।यह चीन के लिए एक झटका साबित हुआ हैं।
यूपी पुलिस में लड़कियों के साथ होता है ऐसा काम ,शर्म आएगी आपको देखकर
कंपनी ने यह जानकारी अपनी ही एक वेबसाइट के जरिये दी हैं,कंपनी की वेबसाइट पर बताया गया हैं कि भारत में PUBG गेम की पूरी जिम्मेदारी वह खुद लेगी और अपने फैन्स को नए अनुभव देने पर काम करेगी,लोग पहले जैसे PUBG गेम खेल सकेंगे।बता दें कि भारत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट प्रतिबंधित है।अगर कंपनी फिर से PUBG को भारत मे लाती हैं तो भारत के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी साबित होगा।
News source: अमर उजाला
जानिए कहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर “बृहदेश्वर मन्दिर”
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]