Developed by CLOUDi7
प्रतापगढ़ से बस द्वारा मुंबई जा रहे सत्तर प्रवासी मजदूर सहित बस को एआरटीओ ने रोका
ATI DESK | 09-09-2020

प्रतापगढ़ – कोरोना के कारण लम्बे समय तक लाकडाऊन मे घर बैठे रहे प्रवासी मजदूर अब रोजी-रोटी की तलाश मे प्रदेश रवाना होने लगे है, लाकडाऊन के कारण ट्रेन की संख्या कम होने के कारण प्रवासी मजदूरो को टिकट नही मिल रहा है, जिसका फायदा स्थानीय बस चालक और मालिक जमकर उठा रहे है, प्रति व्यक्ति 2700 से 3000 रुपए मुबंई और गुजरात के लिए ले रहे है, प्रवासी मजदूर इतनी अधिक संख्या मे प्रदेश जा रहे है।
बड़ी खुशखबरी ,देश में 21सितम्बर से खुलेंगे इनके स्कूल कॉलेज
तुरंत इन बस मे भी टिकट नही मिल रहा है एक सप्ताह की एडवांस बुकिंग चल रही है, बस कम पड गई है दूसरे राज्य की बस मंगाकर स्थानीय बस मालिक मजदूर भरकर मुंबई और गुजरात भेज रहे है, इन बस मे सोशल डिस्टेंस, सैनेटाइजर, को नजरअंदाज कर नियम की ऐसी तैसी की जा रही है, इस तरह की यात्रा के दौरान संक्रमण के बढने और दुघर्टना के दौरान लोगो की मौत का खतरा अधिक है, बस चालको की लापरवाही और मनमानी पर रोक लगाने के लिए एआरटीओ प्रतापगढ़ ने भुपियामऊ से मुबंई 70 मजदूर लेकर जा रही एक बस का विश्वनाथ गंज मे चालान करते हुए सभी मजदूर को बस से उतार दिया, इसी तरह से एआरटीओ ने दो अन्य बस का भी चालान किया, इस कारवाई से बस चालक मे हड़कंप मचा है।
भारत में वापसी के लिए क्या Tecent से नाता तोड़ेगा Pubg कॉर्पोरेशन
जानिए कहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर “बृहदेश्वर मन्दिर”
ड्रग्स मामले में NCB ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया,कबूली ड्रग्स लेने की बात