Developed by CLOUDi7
राममंदिर आंदोलन के अग्र पुरुष महंत अवैधनाथ महाराज के याद में विहिमा ने की श्रद्धांजली सभा
ATI NEWS DESK । 12 Sep 2020
जौनपुर । विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष दिनेश मधुकर के नेतृत्व में संघटन के पदाधिकारियों ने राममंदिर आंदोलन के अग्र पुरुष ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की एक श्रद्धांजली सभा आयोजन की गई जिस सभा के माध्यम् से जौनपुर सदर, जौनपुर नगर, जलालपुर ब्लॉक, केराकत तहसील, डोभी ब्लाक समेत पूरे जिले में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से विनोद सिंह, अमित शास्त्री, अरूण कुमार सिंह , जय प्रकाश सिंह , आशीष श्रीवास्तव, अवधेश सोनकर, ओमप्रकाश सिंह ,राहुल सिंह, अमरीश उपाध्याय, राम सिंह यादव, बबलू माली,समेत तमाम कार्यकर्ता सम्मिलित रहे
यह भी पढें : विकसित देशों ने अपने गुरु का सम्मान कियाः प्रो. राजा राम