Developed by CLOUDi7
“देश के किसान ही हैं आत्मनिर्भर भारत का आधार” – पीएम मोदी
“देश के किसान ही हैं आत्मनिर्भर भारत का आधार” – पीएम मोदी

शुभेन्द्र धर द्विवेदी | 27/09/2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर रविवार को अपने मन कि बात कार्यक्रम से देश को संबोधित किया। देश को संबोधित करते हुए रविवार को उन्होंने कहा कि किसान बिल से किसानों को बहुत फायदा होगा। इस किसान बिल से किसानों को फसल का मनचाहा दाम मिलेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को इन नए बिलों से फसल बेचने की आजादी मिलेगी।
पीएम मोदी ने कहा, ‘देश का कृषि क्षेत्र, हमारे किसान, हमारे गांव, आत्मनिर्भर भारत का आधार हैं। ये मजबूत होंगे तो आत्मनिर्भर भारत की नीवं मजबूत होगी। बीते कुछ समय में इन क्षेत्रों ने खुद को अनेक बंदिशों से आजाद किया है, अनेक मिथकों को तोड़ने का प्रयास किया है । हमारे यहां कहा जाता है, जो जमीन से जितना जुड़ा होता है , वो बड़े से बड़े तूफानों में भी अडिग रहता है । कोरोना के इस कठिन समय में हमारा कृषि क्षेत्र, हमारा किसान, इसका जीवंत उदाहरण है।’
इससे पहले, पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं अपने जीवन में बहुत लंबे अरसे तक एक परिव्राजक के रूप में रहा। घुमंत ही मेरी जिंदगी थी। हर दिन नया गांव, नए लोग, नए परिवार। भारत में कहानी कहने की, या कहें किस्सा-कोई की, एक समृद्ध परंपरा रही है। हमारे यहां कथा की परंपरा रही है। ये धार्मिक कहानियां कहने की प्राचीन पद्धति है।’
एक लड़की और प्रेमी दो , आशिकी में गई तीसरे की जान अब लड़की पर आई आफत
[…] “देश के किसान ही हैं आत्मनिर्भर भारत… […]