Developed by CLOUDi7
खेलेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया : समाजसेवी -अजीत सिंह
ATI NEWS DESK. 27/09/2020
चंदवक ( जौनपुर ) केराकत तहसील क्षेत्र अंर्तगत के बोड़सर खुर्द के राम उग्रह सिंह इंटर कालेज के परिसर में खेल कूद प्रकोष्ठि रखा गया वहां उपस्थित समाजसेवी अजीत सिंह के द्वारा क्षेत्र के युवाओं के साथ खेलकूद के विषय पर चर्चा किया गया सभी क्षेत्रीय युवाओं के साथ क्षेत्र में खेलकूद को आगे बढ़ाने के लिए अपनी बातों को समाजसेवी और एक दूसरे के सामने रखा गया !
जब अजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डॉ राम उग्रह सिंह इंटर कॉलेज के मैनेजर व बड़े बाबू से आग्रह किया गया कि वर्षों से यहां पर पूर्वांचल लेवल का मैच हुआ करता था मगर मैदान की स्थिति आज बहुत ही दयनीय है!और साफ सफाई और ग्राउंड में जो उगे हुए घास हैं लगभग 3 और 4 फीट के उसको काटकर साफ कराया जाए और सरकार के जनप्रतिनिधियों से भी निवेदन किया जाएगा कि युवाओं को खेलकूद में आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा जो भी योजनाएं आती हैं उसे ग्राम स्तर पर जोड़ा जाए ! तभी प्रधानमंत्री जी की मुहीम खेलेगा इंडिया तो आगे बढ़ेगा इंडिया सार्थक हो पाएगा, बहुत से ऐसे युवा हैं जो भारतीय फौज में जाना चाहते हैं
मगर उनको दौड़ भाग के लिए मैदान नहीं मिल पाता है ऐसे मैदानों को भी सरकार सही कराएं जिससे खेलकूद के जो भी सामान आते हैं जैसे बैट बॉल वॉलीबॉल हॉकी मुहैया हो पाए समाजसेवी अजीत सिंह के तरफ से एक वॉलीबॉल और नेट युवाओं को खेलने के लिए दिया गया उपस्थित लोगों में चंदन सिंह,साहिल सिंह,विष्णु सिंह,जयकेश भास्कर,मुकेश कुमार,रवि राव,रणजीत कुमार,रतरन कुमार,विकाश कुमार,निखिल कुमार,गुलशन कुमार,प्रितेश कुमार,प्रिंस सहगल,रिंकू कुमार,कल्लू कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह आयुष सिंह,व सनी सिंह मौजूद रहे