Developed by CLOUDi7
उत्तर प्रदेश में दशहरा के दौरान नहीं लगेगा मेला, दुर्गा पूजा पर भी सरकार ने लगाई रोक

शुभेन्द्र धर द्विवेदी | 28/09/2020
देश में आगामी त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें इस साल दुर्गा पूजा का आयोजन करने पर पूरे तरीके से रोक है । सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में रामलीला के मंचन की परंपरा नहीं टूटेगी, लेकिन लोगों की भीड़ भी नहीं होनी चाहिए। वहीं दुर्गा पूजा का आयोजन बिल्कुल नहीं किया जाएगा और न ही बड़ी बड़ी झांकियां लगेंगी। हालाकि लोग अपने घरों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित कर पूजन-अर्चन कर सकते हैं।
जानिए कहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर “बृहदेश्वर मन्दिर”
वहीं रामलीला का मंचन किया जा सकेगा, लेकिन शर्त रहेगी कि वहां 100 से ज्यादा दर्शक नहीं होंगे। कोविड 19 के संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेनिटाइजेशन, मास्क और हाथ धोने के निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा इसके अलावा सड़कों पर कोई भी आयोजन नहीं होगा, न ही कोई जुलूस निकाला जाएगा और न ही किसी तरीके के मेले का आयोजन किया जाएगा ।
विश्व पर्यटन दिवस पर जनसंचार विभाग में हुई परिचर्चा
वहीं शादी ब्याह के दौरान बैंड बाजा, रोड लाइट की अनुमति सरकार ने देदी है लेकिन इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। हालांकि अब शादी समारोहों में 100 लोगों के शामिल होने की छूट मिल गई है। उन्होंने कहा कि शादियों में उचित सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रोड लाइट और बैंड बाजे का इस्तेमाल किया जा सकता है।
[…] उत्तर प्रदेश में दशहरा के दौरान नहीं ल… […]