Developed by CLOUDi7
जौनपुर के ABVP टीम की शर्मनाक तस्वीर , देख कर शर्म से नजरें झुक जाए
ATI DESK |02-10-2020
जौनपुर। जनपद में कार्यरत् अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का एक बेहद शर्मनाक करतूत देखने को मिला है , जहाँ उन्होने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में घटी बलात्कार और हत्या जैसी हृदयविदारक घटना पर सख्त कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए सभी पदाधिकारी हँसते हुए नजर आएँ , आश्चर्य की बात यह रही की नवनिर्वाचित जिला संयोजक खुद इस फोटो में मुस्कुराते नजर आ रहे थे , फोटो खिचवाने की होड़ में जिला संयोजक ने अपना मास्क तक मुँह से नीचे की ओर खिसका दिया और मुस्कुराते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
समकालीन समय में गांधी की पत्रकारिता की प्रासंगिकता विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन
ज्ञान , शील और एकता जैसे स्लोगन पर कार्य करने वाला छात्र संगठन के पदाधिकारियों का यह रवैया शर्मनाक था , विपक्ष ने आरोप लगाते हुए इस तस्वीर पर कहा कि इनकी मुस्कुराहट इनके ढकोसले मात्र सहानुभूति को साफ दर्शा रही थी । इतने बडे़ हृदयविदारक घटनाओं पर संगठन का यह कृत इनकी मानसिकताओं को साफ झलका रहा है शायद भाजपा के विंग कहे जाने वाला ABVP संगठन के पदाधिकारी मात्र मीडिया प्रसेंटेशन के लिए मिथ्या सक्रियता दिखा रहे थे।
समकालीन समय में गांधी की पत्रकारिता की प्रासंगिकता विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन
अज़रबैजान और आर्मेनिया के बीच युद्ध का तीसरा दिन
दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर “बृहदेश्वर मन्दिर”