Developed by CLOUDi7
वीर बहादुर सिंह | 05-12-2020
आईएएस पीसीएस की धरती कहे जाने वाला आदर्श ग्राम माधवपट्टी उसी से सटा कुद्दुपुर ,गोधना आदि जो कई वर्षों से पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाएं हुए हैं ।अगर कहीं शिक्षा की बात आती है तो इन गाँवो की चर्चा जरूर की जाती है । यह सभी गाँव अपनी मान प्रतिष्ठा के लिए जाने जाते हैं । कुछ ऐसे महानपुरूष भी इसी धरती से जन्में है , जिसे विश्व के किसी भी कोने में कोई भी व्यक्ति हो यदि वह जौनपुर या जौनपुर के अगल बगल किसी जिले के बारें में जानते हों तो वह इस महानहस्ती को जरूर जानता होगा।
हम बात कर रहे बापू ठाकुर तिलकधारी सिंह जी का जिन्होंने अपने मेहनत और लगन से टी. डी कॉलेज जौनपुर का निर्माण करवाया । यह महानहस्ती आदर्श ग्राम कुद्दुपुर से ताल्लुकात रखते हैं । यही शिक्षा की नगरी कहे जाने वाला ग्राम सरकार की देन से कैदियों के ठिकाना बनने की तरफ अग्रसर है । जिन गांवों को आईएएस पीसीएस की धरती के नामों से जाना जाता था । अब उन्हीं गाँवो को सरकार की मंशा से जेल के नाम से नवाजा जाएगा ।
बीते मल्हनी उपचुनाव में साथ ही इसके पहले कई बड़े बड़े दिग्गज नेता के आगे गांववासी अपनी इस समस्या को नेता जी लोग से अवगत करा कर उनसे अनुरोध किया की हमारे गांव की पहचान जेल से न होने लगें । इसलिए आप लोग इसका कुछ निष्कर्ष निकाले और जेल का प्रस्ताव यहाँ से किसी और जगह करवानें की कृपा करें । लेकिन नेता जी लोग आए खाए पिए प्रचार किये निकल लिए । उन्हें इससे क्या फर्क पड़ता है की यहाँ जेल बने कुछ और वह चुनाव के समय आएंगे नए सपने दिखाएंगे चले जायेंगे ।