Developed by CLOUDi7
लगभग 11महीने बाद होगी भारतीय जमीन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी !
Shivam Upadhya
फाइल फोटो
कोरोना काल में पहली बार भारत करेगा मेजबानी !
इंग्लैंड की टीम आयेगी भारत दौरे पर
5 फरवरी से 28 मार्च तक होगी श्रृंखला!
सबसे पहले शुरू होगी 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला!
क्रिकेट के सबसे पुराने फार्मेट यानि टेस्ट क्रिकेट के साथ भारतीय जमीन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से चेन्नई मे खेला जायेगा , दूसरा भी 13 फरवरी से चेन्नई में ही खेला जायेगा, तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट (पिंक बाल) 24फरवरी से अहमदाबाद में खेला जायेगा, चौथा और आखरी टेस्ट मैच भी अहमदाबाद में ही खेला जायेगा! #अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
T20 विश्वकप से पहले होगी बड़ी टी 20 श्रृंखला :
भारत ने पहली और आखिरी बार पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 में T20 विश्वकप अपने नाम किया था उसके बाद से भारत कभी इस सबसे छोटे फार्मेट में बाॅस नही बन पाया , आगामी T20 विश्वकप के लिए कप्तान कोहली पर बड़ा दबाव होगा ऐसे में विश्वकप से पहले हर एक T20 मैच सही टीम संयोजन बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसी कड़ी में इंग्लैंड से 5 मैचों की T20 श्रृंखला एक बड़ी श्रृंखला मानी जा रही है इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलो की T20श्रृंखला की शुरुआत 12मार्च से अहमदाबाद में होगी , कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड ने ज्यादा यात्रा से बचने के लिए ज्यादातर मुकाबले एक ही मैदान पर आयोजित कराने का फैसला किया है ऐसे में पाँचो T20 मुकाबले अहमदाबाद में ही खेला जायेगा, श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 14मार्च,तीसरा 16,चौथा 18,आखिरी वा पाँचवा मुकाबला 20 मार्च को खेला जायेगा, इसके बाद तीन मुकाबलो की एकदिवसीय श्रंखला होगी जो 23,26 व 28 मार्च को होंगे . # अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
एकदिवसीय श्रृंखला के सभी मुकाबले पुणे में खेले जायेंगे!