Developed by CLOUDi7
इंसानियत की सारी हदें पार कर प्रेमी को अपने वश में करना चाहती थी प्रेमिका, घटना सुनकर हैरत में पड़े लोग
मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहाँ एक प्रेमिका अपने प्रेमी के प्यार में इतनी पागल हो गई कि इंसानियत भी भूल गई। पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि उस महिला ने बांदा में रहने वाले एक तांत्रिक से पाँच नरमुंड (इंसानों के कटे हुए सिर) पाँच हज़ार रुपए में खरीदे थे जिसको लेकर वह तंत्र साधना करती थी और अपने प्रेमी को पूरी तरह से वश में करना चाहती थी। परंतु किसी कारणवश उसकी पूजा असफल हो गई और उसने उन सभी नरमुंडों को खाली प्लॉट में फेंक दिया जिससे चारों ओर शोर मच गया और लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुँचकर पुलिस ने हालात का जायज़ा लिया और 24 घंटे के अंदर इस गुत्थी को भी सुलझा दिया। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 3 सालों से पनकी निवासी वह महिला और बांदा का रहने वाला एक तांत्रिक दोनों नरमुंडों की सहायता से तंत्र-मंत्र कर रहे थे।
कानपुर एसपी डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि पनकी निवासी उस महिला गीता के पति की 3 साल पहले ही मौत हो चुकी है। उसके दो बेटे भी हैं जो पढ़ाई और जॉब के सिलसिले में बाहर ही रहते हैं, पनकी में गीता अकेले ही रहती है। उसने बताया कि लगभग 3 साल पहले बांदा के रेउना में रहने वाले तांत्रिक राम मनोहर से उसकी मुलाकात नौबस्ता में हुई थी। तभी तांत्रिक ने गीता से बताया कि वह किसी को भी तंत्र-मंत्र से अपने वशीभूत कर सकता है। और फ़िर गीता ने अपने प्रेमी के बारे में राम मनोहर को बताया और कहा कि वह भी उसे अपने वश में करना चाहती है और उसके लिए कुछ भी करने को तैयार है।
इस मुलाकात के बाद तांत्रिक ने कानपुर में आकर गीता को पाँच हज़ार रुपए में नरमुंड बेचे और उसके घर में पूजा-पाठ भी करवाया जिसका उसने पाँच हज़ार रुपया और भी लिया। इन सबके बाद जब गीता को अपने प्रेमी में कोई भी बदलाव नहीं दिखा तो उसने सभी नरमुंडों को पीछे के खाली प्लॉट में फेंक दिया।
पुलिस ने बताया कि पिछले 7 नवंबर को मनोहर (गीता का प्रेमी) कानपुर गीता से मिलने आया था जहाँ दोनों के बीच झड़प भी हुई थी। मनोहर गीता से कहकर गया था कि दिवाली में वह वापस उससे मिलने आएगा मगर वह नहीं लौटा। गीता ने मनोहर के ऊपर उससे मिलने का काफ़ी दबाव भी बनाया लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ। इसी के चलते प्यार में पागल होकर गीता ने ऐसे संगीन जुर्म में भागीदारी ले ली किंतु उसे जेल की सलाखों के सिवा और कुछ भी हाथ नहीं लगा और साथ ही साथ पुलिस ने राम मनोहर तांत्रिक को भी धर दबोचा।