Developed by CLOUDi7
जौनपुर। कोरोना महामारी से हुए भयंकर विध्वंस के बावजूद भी लोग इसे सजगता से नहीं ले रहे हैं। न जाने कितने घर उजाड़ गए इस बीमारी की चपेट में आकर। फ़िर भी लोगों में अब कोरोना का भय बिल्कुल न के बराबर देखने को मिल रहा है। किसी भी सामाजिक स्थल पर, बाज़ारों में, ऑफ़िसों में या किसी भी सरकारी कार्यालयों तक में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का उल्लघंन करते आसानी से देखा जा सकता है। लोग बेपरवाह हैं, वे न तो ठीक से मास्क का प्रयोग कर रहे हैं, न ही सैनिटाइज़र का उचित उपयोग किया जा रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं भी पालन किया जा रहा है।
अगर बनना चाहते हो जश्न ए जौनपुर का हिस्सा और दिखाना चाहते हो अपना जौनपुरिया हुनर तो एटीआई टीम के इस शो मे स्वागत है आपका ।
आईए , जुडि़ए और दिखाईए पूरी दुनिया को अपना जौनपुरिया अंदाज ।
इस साल की अंतिम शाम होगी आपके नाम ” जश्न ए जौनपुर “
इस शो में जुड़ने के लिए कृपया इस फार्म को भरें ।
👇👇👇
https://docs.google.com/forms/d/1sasRJIKuLcIlLb5CfVQNGyR6k-5pp94p1JIP-jMJvqM/viewform?edit_requested=true
आम इंसानों की बात हम ना करके अगर सरकारी अफ़सरों की बात करें तो हालात और भी बुरे नज़र आ रहे हैं। जौनपुर स्थित एआरटीओ कार्यालय में बृहस्पतिवार को जाँच के दौरान यह पता चला कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की सरकारी अफ़सरों ने ही धज्जी उड़ा रखी है। वहाँ सैनिटाइज़र की बोतलें तो रखी हैं मगर उसका उपयोग बिल्कुल भी नहीं किया जाता है, कर्मचारी मास्क तो लगाते हैं लेकिन वह उनकी नाक के नीचे ही रहता है।
कर्मचारियों द्वारा की जा रही इस लापरवाही पर एआरटीओ प्रशासन एसपी सिंह ने सख्त कदम उठाते हुए कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति जो अपने काम के लिए कार्यालय में आता है या यहाँ काम करने वाला कोई भी कर्मचारी अगर मास्क, सैनिटाइज़र व सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग सही ढंग से नहीं करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा और उसका काम भी नहीं किया जाएगा।