Developed by CLOUDi7
प्यार में ऐसी दीवानगी बढ़ी कि माता-पिता ने अपने ही बच्चों की बर्बाद कर दी ज़िन्दगी
सूरत। सूरत के कतारगाम शहर का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं। माता-पिता हमेशा अपने बच्चों का घर बनाने के लिए ही परेशान रहते हैं मगर इस वाक्ये ने सबको हैरान करके रख दिया है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि सूरत के कतारगाम निवासी कंस्ट्रक्शन व्यापारी और एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता का उनकी शादी से पहले ही पास की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

अगर बनना चाहते हो जश्न ए जौनपुर का हिस्सा और दिखाना चाहते हो अपना जौनपुरिया हुनर तो एटीआई टीम के इस शो मे स्वागत है आपका ।
आईए , जुडि़ए और दिखाईए पूरी दुनिया को अपना जौनपुरिया अंदाज ।
इस साल की अंतिम शाम होगी आपके नाम ” जश्न ए जौनपुर “
इस शो में जुड़ने के लिए कृपया इस फार्म को भरें ।
👇👇👇
https://docs.google.com/forms/d/1sasRJIKuLcIlLb5CfVQNGyR6k-5pp94p1JIP-jMJvqM/viewform?edit_requested=true
लेकिन किसी कारणवश उन दोनों का विवाह नहीं हो पाया। फ़िर भी दोनों की नजदीकियों में कभी कोई कमी नहीं आई, वे शादी के बाद भी एक-दूसरे से हमेशा मिलते-जुलते रहते थे। यहाँ तक कि अपने रिश्ते को ताउम्र बरकरार रखने के लिए उन दोनों ने अपने बच्चों की शादी कराने का फ़ैसला भी कर लिया। अगले वैलेंटाइन्स डे के दिन उनकी शादी की तारीख भी तय हो गई थी। मगर माँ-बाप के एक गलत कदम ने उनकी ज़िन्दगी में तूफ़ान ला दिया।
हद तो तब हो गई जब उन दोनों अधेड़ उम्र के प्रेमी जोड़े ने बच्चों की शादी से पहले ही वहाँ से सब कुछ छोड़ के फ़रार हो जाने का निर्णय ले लिया और मौका मिलते ही वहाँ से बहुत दूर भाग गए। जिसका नतीजा यह हुआ कि उनके बच्चों की शादी तो टूट ही गई। साथ में वह सोशल मीडिया पर मज़ाक का एक विषय भी बन गए।