Developed by CLOUDi7
भाजपा विधायक दिनेश चौधरी ने यादव वोटरों को दिलाया भाजपा की शपथ
जौनपुर। जाति और रंग की राजनीति के लिए मुख्य रूप से जाना जाने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा के चुनाव के लिए कमर कसता दिखाई दे रहा है । वहीं अगर वोटरों की बात करें तो सपा के वोटरों में यादवों को मुख्य रूप से देखा जाता है लेकिन इस विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने यादव वोटरों को सपा से तोड़ भाजपा में विलय करने के लिए मैदान में उतर चुकी है ।
आपको बता दें कि जौनपुर के केराकत विधानसभा के वर्तमान विधायक दिनेश चौधरी ने अपने क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव का प्रचार कुछ इसी तरीके से शुरू कर दिया है विधायक ने अपने क्षेत्र के कई यादव वोटरों को भाजपा ज्वाइन कराते हुए नजर आ रहे हैं । आगामी चुनाव को देखते हुए अन्य पार्टियों के वोट बैंक पर सेंध लगाने का प्रयास भाजपा के तरफ से निरंतर जारी है अब देखना यह है की आगामी विधानसभा का चुनाव किसके पाले में जाता है।
अगर बनना चाहते हो जश्न ए जौनपुर का हिस्सा और दिखाना चाहते हो अपना जौनपुरिया हुनर तो एटीआई टीम के इस शो मे स्वागत है आपका ।
आईए , जुडि़ए और दिखाईए पूरी दुनिया को अपना जौनपुरिया अंदाज ।
इस साल की अंतिम शाम होगी आपके नाम ” जश्न ए जौनपुर “
इस शो में जुड़ने के लिए कृपया इस फार्म को भरें ।