Developed by CLOUDi7
दूल्हे के दोस्तों का दुल्हन के साथ ज़बरदस्ती करना पड़ गया भारी, टूटी शादी
उत्तर प्रदेश। मामला प्रदेश के बरेली जिले का है जहाँ कन्नौज निवासी लड़की की शादी बरेली के एक छोटे से गाँव में परिवार वालों की सहमति से तय हुई थी। सोमवार की रात शादी की तमाम रस्में पूरी की जा रही थीं कि तभी दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन को डांस फ़्लोर पर लाने की ज़िद कर ली।
मगर यह बात दुल्हन को नागवार गुज़री और उसने डांस करने से इंकार कर दिया। धीरे-धीरे यह वाद-विवाद इस कद्र बढ़ गया कि दुल्हन ने घर के बाहर खड़ी अपनी बारात को वापस जाने को कह दिया और इस शादी से मुँह मोड़ लिया। दुल्हन के इस फ़ैसले पर घर वालों और रिश्तेदारों ने भी उसका पूरा सहयोग किया।
आजकल के इस मॉर्डन ज़माने में स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को गोद में उठाना और डांस फ़्लोर पर लाकर डांस करना बिल्कुल आम बात हो गई है। मगर कन्नौज की इस दुल्हन को ऐसे अश्लील हरकतों का साथ देना रास नहीं आया। जिसके चलते उसने न आव देखा न ताव और सीधे अपनी मर्ज़ी से हो रही शादी तक को करने से मना कर दिया। दुल्हन के इस फ़ैसले पर परिजनों सहित वहाँ उपस्थित हर किसी ने उसकी बेहद प्रसंशा की व सम्मान सहित इस बात को स्वीकार भी किया।