Developed by CLOUDi7
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे से हुए बस हादसे ने उजाड़ दिए कई घर
उत्तर प्रदेश। मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है जहाँ बुधवार 16 दिसंबर को एक भयंकर हादसा हो गया और उसमें 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बता दें कि यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है। जानकारी के अनुसार, एक गैस टैंकर जो अलीगढ़ से मुरादाबाद की तरफ़ जा रहा था और एक रोडवेज बस जो मुरादाबाद से अलीगढ़ मार्ग की ओर जा रही थी दोनों के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतनी बुरी तरह से हुआ है कि बस में मौजूद 32 में से 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। और 25 लोग के बुरी तरह से घायल होने की भी ख़बर मिली है जिन्हें फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह सड़क दुघर्टना 509 धनारी थाना इलाके के पास हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी समेत अन्य आला अधिकारी भी हालात का जायज़ा लेने के लिए मौके पर उपस्थित हो गए। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है जिसमें चालक को रास्ते और गाड़ी की रफ़्तार का अंदाज़ा नहीं लग सका था।