Developed by CLOUDi7
जौनपुर : जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का भाजपा उपाध्यक्ष ने फीता काटकर किया उद्धघाटन
जौनपुर । उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा था लेकिन विगत कुछ दिनो से कोरोना काल के संकट चलते जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला निरस्त हो गया था लेकिन एक बार फिर मुख्यमंत्री का आदेश मिलने के बाद जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में जनपद जौनपुर जिला के भाजपा उपाध्यक्ष
श्री बृजेश सिंह के कर कमलों द्वारा फीता काटकर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का उद्घाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थाना गद्दी केराकत में किया गया जिसमें श्री शत्रुघ्न ( बाढू ) सिंह श्री अमित सिंह श्री योगेंद्र प्रताप सिंह श्रीआदर्श चौबे श्री माधवानंद शुक्ला एवं डॉ बीपी द्विवेदी डॉ अजय कुमार सिंह डॉ राजेश कुमार डॉ कुणाल एवंअन्य अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मेले में कुल 145 मरीज जिसमें 12 गर्भवती, उच्च रक्तचाप ,मधुमेह चर्म रोग स्वास रोग एवं 28 कोविड-19 के लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।