Developed by CLOUDi7
जौनपुर। रविवार को जिले के केराकत क्षेत्र में ग्राम प्रधान के घर डकैती करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और उनका चालान कर दिया। दरअसल रविवार की रात जब सड़कों पर सन्नाटा पसर गया तो मौके का फ़ायदा उठाने के लिए 5 डकैतों ने ग्राम प्रधान के घर में चोरी कर ली और चुपचाप वहाँ से निकल भी आए। मगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि वह रात को दो बजे चौकी प्रभारी राज नारायण चौरसिया व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ राउंड पर निकले थे कि तभी एसआई अजय शर्मा भी वहाँ आ गए और मौके का मुआयना करने लगे। कुछ ही वक्त बाद हमारे मुखबिर ने हमें बताया कि अमिहित गाँव में नहर के उत्तर की तरफ़ उसे कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के होने की आशंका हो रही है। अतः सहायता के लिए उसने फ़ौरन हमें वहाँ पर बुलाया। मौके पर पहुँचने ही हमने देखा कि चार बाइक के साथ पाँच युवक सुनसान इलाके में खड़े होकर आपस में कुछ सलाह कर रहे थे।
तनिक भी देर न करते हुए पुलिस ने सभी डकैतों को पकड़ लिया और उनके पास से लोहे का दो रॉड, एक पेंचकस, एक प्लास व चाबियों का गुच्छा भी बरामद कर लिया जिससे यह साफ़ पता चल रहा था कि वे चोरी करने के इरादे से ही घूम रहे हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपियों में नीरज यादव व सनी हैं जो नरहन कोतवाली के हैं, आनंद कुमार व आकाश सिंह हैं जो देवगाँव (आजमगढ़) के हैं और आजाद सिंह हैं जो गौराबादशाहपुर के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि लंबे समय तक पूछताछ करने के बाद इन्होंने बताया कि यह सब दोस्त हैं जो साथ मिलकर ऐसी ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और फ़िर सारा माल आपस में बाँट लेते हैं। एसआई ने पाँचों डकैतों को गिरफ़्तार कर लिया और उनके द्वारा चोरी किया गया सामान ग्राम प्रधान को वापस लौटा दिया।