प्रज्ञा सिंह एटीआई न्यूज़
उत्तर प्रदेश। यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसको सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएँगे। दरअसल, नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के वेस्ट में स्थित कासा ग्रीन-वन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले सत्येंद्र कसाना का मात्र एक वर्षीय बेटा रिवान कसाना अपने फ़्लैट के बाहर 12वीं मंजिल पर खेल रहा था कि तभी अचानक से वह मासूम सीढ़ियों की रेलिंग के बीच से सीधा नीचे जा गिरा। खेल के दौरान हुई इस दर्दनाक घटना से वहाँ मौजूद लोगों का दिल दहल उठा। आनन-फ़ानन में परिजन बुरी तरह से घायल बच्चे को अस्पताल लेकर भागे मगर मासूम ने वहीं दम तोड़ दिया।
मासूम के पहले जन्मदिन की चल रही थी तैयारी
सूत्रों के अनुसार यह पता चला है कि घटना के वक्त परिजन घर की सजावट में लगे हुए थे क्योंकि उसी दिन उनके बेटे रिवान का पहला जन्मदिन था और घर में जोरों शोरों से सब उसी की तैयारी में लगे हुए थे। मगर उन्हें कहाँ पता था कि उनकी खुशी इस तरह मातम में बदलने वाली है। और जिस बच्चे के जन्मदिन की वह खुशियाँ मना रहे हैं वो आज अपने ज़िन्दगी का एक साल पूरा होते ही उन्हें अलविदा कह जाएगा। इस दर्दनाक घटना से परिवार पर तो जैसे दुखों का पहाड़ ही टूट गया है।