उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के जिला फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) में हर दिन बच्चों की हालत तेज़ी से बिगड़ती ही चली जा रही है और किसी को भी इसके सही कारणों का पता नहीं लग पा रहा है। बच्चों की मौतों के आंकड़ों (data) में लगातार वृद्धि को देखते हुए प्रदेश सरकार (State Government) ने टीमों को भेजा तो पता चला है कि ज़्यादातर मामले इसमें डेंगू (Dengue) के हैं लेकिन कुछ मामले स्क्रब टाइफ़स (Scrub Typhus) और लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis) के भी हैं।
सेहत: भारत में कोरोना की रफ्तार से बढ़ रही स्क्रब टाइफस बीमारी क्या है?
फिरोज़बाद जिले में 51लोगों की बुखार (fever) के कारण मौत हुई है जिनमें अधिकतर बच्चे हैं। इस वजह से बीते एक पखवाड़े (fortnight) में सैकड़ों लोगों को अस्पतालों (hospitals) में भर्ती (admit) कराना पड़ा है और अब यह वायरल बुखार (viral fever) पड़ोसी मथुरा (Mathura) और मैनपुरी (Mainpuri) जिलों में भी धीरे-धीरे करके फैल रहा है। फ़िरोज़ाबाद जिले के सभी अस्पताल भर चुके हैं और लोग अपने बीमार बच्चों को भर्ती कराने के लिए परेशान हो रहे हैं। यदि स्थिति ऐसी ही बनी रही तो हालात (condition) दिन-प्रतिदिन और भी बद्तर (worse) हो जाएगा।
काबुल पर कब्जा जमाने के बाद तालिबान ने 6 देशों को ही सबसे पहले न्यौता क्यों दिया?