शामली। यूपी (UP) के जिला शामली (Shamli) में एक ऐसी घटना घटित हो गई जिसका सपने में भी किसी को अंदाजा नहीं था। दरअसल, बंदर के हमले (attack) से बचने के लिए अपने घर की दूसरी मंजिल से नीचे कूदने के बाद भाजपा नेता (BJP leader) की पत्नी की मौत हो गई। घटना मंगलवार की देर शाम की है जब 50 वर्षीय सुषमा देवी कैराना शहर (Kairana city) में अपने घर की छत पर गई थीं जहाँ कुछ आक्रामक बंदरों (aggressive monkeys) ने उन्हें घेर लिया।
युज़वेंद्र चहल को क्यों नहीं मिली T20I विश्वकप टीम में जगह?
बंदरों के हमले से खुद को बचाने के लिए वह छत से नीचे कूद गई। जिससे उन्हें काफ़ी चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत (death) हो गई। सुषमा पूर्व सांसद स्वर्गीय हुकुम सिंह के भतीजे व भाजपा नेता अनिल कुमार चौहान की पत्नी थीं। भाजपा नेता अनिल कुमार घटना के समय घर पर नहीं थे। मगर घटना (accident) की सूचना मिलते ही वह जैसे अपनी सुध-बुध ही खो बैठे।