ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बलरामपुर में मुर्दे का वैक्सीनेशन किए जाने का मामला आया सामने, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

0

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के जिला बलरामपुर (Balrampur) में फर्जी वैक्सीनेशन (fake vaccination) का मामला प्रकाश में आया है। जिले की एक सीएचसी (CHC) पर ‘मुर्दे का वैक्सीनेशन’ किए जाने का मामला फैलने के बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में हड़कंप मच गया। आनन-फ़ानन में विभाग ने जाँच टीम (investigation team) गठित (formed) कर दी और टीम ने जाँच पूरी करके रिपोर्ट (report) भी दे दी। जाँच टीम प्रभारी ने स्वास्थ्यकर्मी की इस बड़ी लापरवाही (Negligence) (human error) को मानवीय भूल करार दिया है।

दी लल्लनटॉप शो: मुकेश अंबानी को धमकाने के पीछे सचिन वाजे की क्या साजिश थी?

आरोप (blame) है कि इस तरह से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को छिपाने की कोशिश की जा रही है। मामले पर मृतका (dead person) के भतीजे दीपक वर्मा का कहना है कि निश्चित रूप से स्वास्थ्य विभाग ने फर्जीवाड़ा (forgery) किया है। ऐसे पता नहीं कितना फर्जी वैक्सीनेशन (vaccination) होता होगा। अब देखने वाली बात होगी कि स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले पर क्या कार्रवाई कर रहा है और कोविड वैक्सिनेशन (Covid Vaccination) के लिए तरस रहे लोगों को कैसे न्याय (justice) मिलेगा ?? स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा ऐसी लापरवाही माफ़ी योग्य‌ नहीं है क्योंकि यह किसी की ज़िन्दगी और मौत का सवाल होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.