ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी पुलिस के 50 साल से ऊपर के अधिकारियों की होगी स्क्रीनिंग, भ्रष्ट पाए जाने पर फ़ौरन होगा रिटायरमेंट

0

उत्तर प्रदेश। इस साल मार्च में 50 साल पूरे करने वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पुलिसकर्मियों (policemen) की स्क्रीनिंग (screening) की जाएगी। जो ‘अक्षम (renewable), गैर अनुशासित (undisciplined) और भ्रष्ट (corrupt)’ पाए जाएँगे उन्हें रिटायर (retire) कर दिया जाएगा। इस संबंध में नए आदेश अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), स्थापना, संजय सिंघल द्वारा जारी किए गए हैं।

बंगाल में BJP के 2 विधायकों का इस्तीफा, TMC ने कहा-पहले से पता था

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आदेश में कहा गया है कि सभी पुलिस विभागाध्यक्षों और जिला पुलिस प्रमुखों को कांस्टेबल (Constable) से लेकर निरीक्षक तक के पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उन्होंने कहा कि आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च, 2021 तक 50 वर्ष की आयु तक के सभी पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग उनके ‘प्रदर्शन’ के आधार पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि “50 वर्ष से अधिक आयु के वे पुलिसकर्मी, जिनकी स्क्रीनिंग एक बार हो चुकी है वो आगे की स्क्रीनिंग का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी नौकरी (job) सुरक्षित होगी।”

असम: मुस्लिम बहुल इलाकों में कम वोट मिले तो BJP ने नया फरमान जारी कर दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.