ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

तेलंगाना में जल्द ही शुरू होगी ड्रोन के माध्यम से दवाओं की होम डिलीवरी

0

तेलंगाना। ड्रोन (Drone) के माध्यम से दवाओं (Medicines) की होम डिलीवरी (home delivery) करने वाला भारत (India) का पहला राज्य (state) बनने जा रहा है तेलंगाना (Telangana)। अपने मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट (Medicine from the sky project) को तेलंगाना सरकार (Telangana government) संभवत: शनिवार से शुरू कर देगी। यह प्रोजेक्ट (project) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum), नीति आयोग (NITI Aayog) और हेल्थनेट ग्लोबल (Healthnet Global) के साथ साझेदारी से शुरू किया जा रहा है।

UP चुनाव: बुलंदशहर में सरकारी स्कूलों के एजुकेशन सिस्टम पर लोगों ने आंखें खोलने वाली बात कही

इसके तहत बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ़ साइट ड्रोन फ्लाइट्स (Beyond Visual Line of Sight Drone Flights) का प्रयोग करके विकाराबाद (Vikarabad) जिले के चिह्नित हवाई क्षेत्रों (airfields) में टीकों (vaccine) व दवाओं का वितरण (distribution) किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट (project) को शुरू करने से पहले तेलंगाना सरकार ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) से मंजूरी (Permission) माँगी थी। जानकारी के तहत, मंत्रालय ने उन्हें इसकी अनुमति भी दे दी है।

मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट वाला तेलंगाना पहला राज्य होगा जहाँ दवाओं की डिलीवरी ड्रोन के माध्यम से होगी। लंबी दूरी और भारी पेलोड (heavy payload) पर ड्रोन की क्षमता (capacity) आँकने (estimating) के लिए अधिकारी (officers) टेस्ट (test) कर रहे हैं। इसकी सफलता (Success) के बाद जल्द ही अन्य राज्यों में भी इसका शुभारंभ (start) कर दिया जाएगा।

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत ने हार मानी या रद्द हुआ पांचवां टेस्ट?

Leave A Reply

Your email address will not be published.