ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मुख्यमंत्री योगी के एक कॉल पर प्रदेश के तमाम जिलों में सेवामित्र पोर्टल पर दिखने लगेंगी दर्जनों सुविधाएँ

0

उत्तर प्रदेश। राज्य (State) के तमाम जिलों (Districts) में एक कॉल (call) पर दर्जनों सुविधाएं (facilities) उपलब्ध (available) होंगी। लोगों को मैकेनिक (mechanic), ड्राइवर (driver), प्लंबर (plumber), बढ़ई (carpenter) सहित तमाम लोगों को खोजना नहीं होगा। तय रेट (fix rate) पर यह सारी सुविधाएँ लोगों को दिए जाने को लेकर महीनों से कवायद (exercise) जारी थी। अब सब तैयार है। इंतजार (wait) है तो बस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की हरी झंडी का।

मुंबई रेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत, आरोपी ने रॉड से प्राइवेट पार्ट पर हमला किया था

फिर लोग आसानी से इन योजनाओं (plans) का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि सेवायोजना कार्यालय लखनऊ (Service Planning Office Lucknow) सहित प्रदेश के तमाम जिलों में सेवामित्र पोर्टल (Seva Mitra Portal) पर दर्जनभर से ज्यादा सुविधाएं दिखने लगी हैं। सरकार (government) के निर्देश पर सेवायोजन विभाग (employment department) ने सेवामित्र पोर्टल तैयार किया है। इस पर सेवा प्रदाताओं (service providers) को पंजीकृत (registered) किया गया है। यह सिलसिला अभी जारी है।

इन्हीं सेवा प्रदाताओं के जरिए तमाम लोगों की सेवाएं ली जानी हैं। इनमें इलेक्ट्रीशियन (electrician), प्लंबर (plumber), कुक (cook), सफाई कर्मी (sweeper), ड्राइवर (driver), कंप्यूटर-कार (computer car), एसी मैकेनिक (AC mechanic), ब्यूटीशियन (beautician) व नर्स (nurse) सहित तमाम अन्य सेवाएं शामिल हैं। वो भी स्थानीय स्तर (local level) पर। हर काम की दरें (ratios) भी पोर्टल (portal) पर पहले से ही प्रदर्शित (Displayed) होंगी।

ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा का एक और बड़ा सपना पूरा हो गया है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.