उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के जिला मेरठ (Meerut) में एक महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म (rape) का आरोप (blame) लगाकर पहले उसे गिरफ़्तार (arrest) करवाया था, फिर एक दिन बाद वह अपने बयान (Statement) से मुकर (retracted) गई और थाने (police station) में आयोजित (Held) एक ‘निकाह’ समारोह (marriage ceremony) में उससे शादी (marriage) कर ली।
बीमार बच्चे को 16 करोड़ का इंजेक्शन चाहिए, अमिताभ ने KBC शो के दौरान गुप्तदान कर दिया
लिसारी गेट (Lisari gate) के थाना प्रभारी (एसएचओ) राम संजीवन (SHO Ram Sanjeevan) ने संवाददाताओं (correspondents) को बताया कि महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था और उसे तुरंत गिरफ़्तारतार कर लिया गया। एसएचओ ने कहा, “लेकिन जब हमने महिला से बात की और उससे पूछताछ (inquiry) की, तो उसने स्वीकार (accept) किया कि उसने परिवार के दबाव (family pressure) में आकर उसपे ऐसे आरोप लगाए थे क्योंकि आदमी ने उससे शादी करने से इनकार (Refuse) कर दिया था। दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप (relationship) में थे।” इसके बाद पुलिस अधिकारियों (police officers) ने दोनों परिवारों (families) से बात की जिन्होंने जल्द से जल्द शादी करने का फैसला किया।
UP चुनाव: बुलंदशहर में सरकारी स्कूलों के एजुकेशन सिस्टम पर लोगों ने आंखें खोलने वाली बात कही