उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में यूपी (UP) 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों (policemen) को अब 12 घंटे की ड्यूटी (duty) से निज़ात (release) मिलने वाली है। अब इन पुलिसकर्मियों से सिर्फ़ 8 घंटे की ड्यूटी ही ली जाएगी। गाजियाबाद एसएसपी (SSP) ने यह आदेश (order) जारी कर पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत दी है।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का इस्तीफा, जानिए क्या वजह बताई
पुलिस अधीक्षक (Police Officer) नगर तृतीय संतोष गंगवार ने बताया कि यूपी 112 की ड्यूटी जनता को तत्काल पुलिस सहायता पहुँचाने के लिए है। इसमें तैनात पुलिसकर्मियों को काफ़ी ज्यादा एक्टिव (active) रहना पड़ता है ताकि तत्काल कॉल पर वह पहुँच सकें लेकिन 12 घंटे की लंबी ड्यूटी करने के बाद पुलिस कर्मियों में फुर्ती (agility) नहीं रह पाती है। इसी को देखते हुए अब यूपी 112 पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों से 8 घंटे की ही ड्यूटी कराई जाएगी।