दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) और उसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार की सुबह से हो रही तेज़ बारिश (heavy rainfall) के कारण दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi airport terminal-3) के टर्मिनल-तीन और शहर के अन्य हिस्सों में पानी भर गया। बारिश के बाद कई सड़कों (roads) पर हुए जलजमाव (Water logging) ने लोगों की मुसीबतें (problems) भी बढ़ा दी हैं। हालांकि, इस दौरान लोगों ने बारिश का जमकर आनंद (enjoy) लिया।
सुनील गावस्कर ने BCCI को क्यों याद दिलाया 26/11 का मुंबई आतंकी हमला?
दिल्ली में एमसीडी सिविक सेंटर (MCD civic centre) के पास बारिश के बाद सड़कें स्वीमिंग पूल (swimming pool) में तब्दील हो गईं और बच्चे बरसात के पानी में जमकर मस्ती करते दिखे। वहीं, बारिश के बाद दिल्ली भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (BJP leader Tejinder Pal Singh Bagga) ने भी इस दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North-East Delhi) के भजनपुरा (Bhajanpura) में सड़क पर नाव चलाकर दिल्ली की हालत के लिए केजरीवाल सरकार (Kejariwal government) पर कटाक्ष (sarcasm) किया। सड़कों पर जलभराव का ऐसा ही नज़ारा नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad), गुरुग्राम (Gurugram) और दिल्ली (Delhi) में करीब दर्जनभर जगहों पर देखने को मिला। इसके चलते यहाँ लंबा जाम (long jam) भी लग गया और लोग अपने दफ्तरों (offices) में समय पर पहुँचने के लिए जद्दोजहद (struggle) करते दिखे।