ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी में PPP मॉडल पर लगने वाली सीटी स्कैन मशीनों से अब मुफ़्त में होगा मरीजों का चेकअप

0

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) में अब सिर की बीमारी (head disease) व चोट लगे मरीजों (injured patients) को और बेहतर इलाज (treatment) मिलने की आस जगी (hope arose) है। प्रदेश के 16 और जिलों(districts) में सिटी स्कैन मशीन (CT scan machine) लगाई जाएगी। जिससे मरीजों (patients) की समय पर जाँच (test) हो सकेगी। साल के अंत तक सुविधा (facility) मरीजों को मिलने लगेगी। अभी प्रदेश के 48 जिलों में सिटी स्कैन मशीन लगाई गई है।

बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट के लिए किस खतरनाक बैट्समेन को ले आया SRH?

पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) (Public Private Partnership, PPP) मॉडल (model) पर जिला अस्पतालों (District Hospitals) में मशीन (Machine) का संचालन (Operation) हो रहा है। यह जाँच (test) पूरी तरह से मुफ़्त (free) हो रही है। इससे मरीजों को काफ़ी राहत (relief) मिली है। लखनऊ (Lucknow) के सिविल व लोहिया संस्थान (Civil and Lohiya Institute) में पीपीपी मॉडल (PPP model) पर सीटी स्कैन का संचालन हो रहा है। बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) में आरडीसी (रीजनल डायग्नोस्टिक सेंटर) (Regional Diagnostic Centre, RDC) योजना (Plan) के तहत मशीन लगी है।

देश के 13वें उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू देश को इमरजेंसी की देन हैं

अमरोहा (Amroha), बरेली (Bareilly), एटा (Etah), झाँसी (Jhansi), मैनपुरी (Mainpuri), गाजियाबाद (Ghaziabad), कानपुर (Kanpur) देहात, संभल (Sambhal), कानपुर (Kanpur) नगर, गोंडा (Gonda), अयोध्या (Ayodhya), शामली (Shamli), मिर्जापुर (Mirzapur), प्रतापगढ़ (Pratapgarh), रविदास नगर (Ravidas Nagar) और लखनऊ (Lucknow) में लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital) में मशीन लगाने की तैयारी हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.