उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कांग्रेस (Congress) के प्रवक्ता अंशु अवस्थी (Spokesperson Anshu Awasthi) ने शनिवार को बताया कि हालिया पंचायत चुनाव (Panchayat elections) में समाजवादी पार्टी (Samajvadi Party) की ब्लॉक प्रमुख (block head) उम्मीदवार (Candidate) और नामांकन (Enrollment) के दिन भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) की मनमानी का शिकार हुई रितु सिंह (Ritu Singh) अपने समर्थकों (supporters) के साथ कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गईं हैं।
दिनेश कार्तिक ने बताया टीम के कई खिलाड़ी रात 3 बजे तक क्यों जागे हुए थे?
गौरतलब है कि जुलाई में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) अपने उत्तर प्रदेश दौरे के बीच रितु सिंह समेत समाजवादी पार्टी की 2 महिला कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) गईं थी जिनके साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP workers) ने कथित तौर पर दुर्व्यवहार (misbehave) किया था। अंशु अवस्थी के मुताबिक रितु सिंह ने कहा कि केवल कांग्रेस और प्रियंका आम लोगों पर हो रहे अत्याचारों (atrocities) के ख़िलाफ़ लड़ सकती हैं इसलिए उन्होंने अपने लिए कांग्रेस पार्टी का चयन (selection) किया है। रितु सिंह ने खेद जताया कि सपा का कोई नेता घटना (incident) के बाद उनसे मिलने नहीं गया। उन्होंने 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पूरे दिल से काम करने का भरोसा (faith) दिलाया है।
अर्थात: कोरोना की तीसरी लहर के पहले GDP का ये आंकड़ा क्या तस्वीर नहीं दिखा रहा?