बिजनौर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला बिजनौर (Bijnaur) में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी मनोकामना (desire) पूरी न होने पर अल्लाह (Allah) से नाराज़ (angry) होकर गाँव (village) के एक धार्मिक स्थल (religious place) में कथित तौर पर आग (fire) लगा दी। जानकारी के अनुसार, आरोपी (charged) भूरे, उर्फ़ इकराम ने नशे की हालत (drunk mode) में पूरैनी (Puraini) गाँव में आग लगाने की इस घटना (incident) को अंजाम (result) दिया।
BCCI ने ECB को अब कौन सा नया ऑफर दिया है?
रविवार को नगीना पुलिस (Nagina police) ने उसे गिरफ़्तार (arrest) कर लिया। बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) (Superintendent of police, SP) धर्मवीर सिंह ने कहा कि इकराम धामपुर (Ikram Dhampur) क्षेत्र के पडाली (Padali) गाँव का रहने वाला है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह अकसर धार्मिक स्थल (religious places) पर आता-जाता रहता था। उसकी मनोकामना (desire) पूरी न होने से निराश (disappoint) होकर वह 23 और 24 अगस्त की दरमियानी रात (night) को नशे की हालत (drunk mode) में वहाँ पहुँच गया और भक्तों (devotees) के लिए बनाए गए प्रसाद (Holy offerings) में आग लगा दी। जला हुआ सामान देखकर ग्रामीण (villagers) भड़क गए (flared up) और उन्होंने थाने (police station) में इसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज (complaint file) कराई।