लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) की बढ़ती सक्रियता के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Congress leader Salman Khurshid) ने बड़ा बयान (Statement) दिया है। खुर्शीद ने कहा है कि हम यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP assembly elections 2022) प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़ने जा रहे हैं। वो कांग्रेस (Congress )की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कठिन परिश्रम कर रही हैं। बाद में हम उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा (Chief Minister’s face) भी घोषित कर सकते हैं।
US Open 2021 जीतकर एमा राडुकानू ने कौन सा बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है?
इससे पहले कांग्रेस चुनावों (elections) को लेकर अपना प्रोमो जारी (promo released) कर चुकी है, जिसमें प्रियंका को ‘यूपी की उम्मीद’ (Hope of UP) बताया गया है। कांग्रेस की रणनीति है कि फरवरी में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के पहले हर विधानसभा क्षेत्र को पूरी तरह मथ दिया जाए जिससे जिताऊ उम्मीदवारों (winning candidates) की लिस्ट तैयार हो सके। कांग्रेस ने अभी तक विधानसभा चुनाव में किसी बड़े दल (Party) से गठबंधन (alliance) का संकेत (indication) नहीं दिया है, हालांकि किसी छोटे दल से हाथ मिलाने की संभावना (Possibility) को नकारा (neglect) भी नहीं है।
पति के वर्क फ्रॉम होम से परेशान पत्नी का उसके बॉस को लिखा लेटर वायरल!