ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

भदोही क्राइम ब्रांच व औराई कोतवाली को मिली बड़ी सफलता

0

दिनांक- 09.09.21 को प्रशान्त सिंह पुत्र दीनदयाल सिंह निवासी बलिहार, थाना सिमरी, जनपद बक्सर, बिहार द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि मैं अपने दोस्त अंकित सिंह निवासी बलिहार उपरोक्त के साथ हण्डिय निवासी सरेश सिंह ,जनपद प्रय़ागराज के यहाँ मिलने जा रहा था कि घाटमपुर अण्डर पास, थाना औराई के पास शौच के लिए रूके तभी 04 अज्ञात व्यक्ति आये तथा आगे छोड़ने के लिए निवेदन करने पर गाड़ी में बैठा लिया । गाड़ी स्टार्ट होते ही असलहा लगा दिये ।

सीएम योगी ने ‘अब्बा जान’ कहकर निशाना साधा तो सोशल मीडिया पर लोगों ने घेर लिया

टोल पार करने करने के बाद मेरे द्वारा शोर करने पर गाड़ी से हम दोनो को धक्का मारकर गिरा दिये तथा गाड़ी लेकर भाग गये । जिसके सम्बन्ध में थाना औराई पर प्रशान्त सिंह उपरोक्त के लिखित तहरीर पर पर मु.अ.सं. 202/21 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित किया गया ।

पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा क्राइम ब्रांच तथा प्रभारी निरीक्षक औराई को उक्त लूट की घटना का अविलम्ब अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही महोदय व क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व कोतवाली औराई की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक – 11.09.21 को धरातलीय व इलेक्ट्रानिक सूचना के आधार पर तथाकथित लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 07 नफर अभियुक्तों को बिक्रमपुर , थाना औराई के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।

मैटिनी शो: जब श्याम रामसे ब्रदर्स का असली भूत से सामना हुआ और ‘वीराना’ बना डाली

पूछताछ का विवरण- पूछताछ पर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त प्रशान्त सिंह उपरोक्त ने बताया कि साहब मै तथा मेरा साथी अंकित कुमार सिंह जो मेरे गांव का रहने वाला है, भारी मात्रा में गांजा सप्लाई का काम जिला प्रयागराज तथा कौशाम्बी में करते है । मैं , अंकित सिंह निवासी सिमरी बिहार, देवेन्द्र सिंह उर्फ छोटू पुत्र निवासी कौशाम्बी , इरशाद अलि खान निवासी सिविल लाईंन्स इलाहाबाद , दिग्विजय सिंह निवासी हंडिया,पंकज कुमार दूबे निवासी सरायइनायत जनपद प्रयागराज तथा शनि सिह उर्फ आदित्य सिह उर्फ गोलू सिह निवासी बक्सर (बिहार) हाल पता झूसी , जनपद प्रयागराज हमलोग आपस मे दोस्त है । मुझे तथा अंकित को गांजा भेजने के लिए एडवांस में देवेन्द्र सिंह आदि के द्वारा पैसे मिले थे । मै उनकी ब्रेजा गाड़ी सं0 UP 72 AY 1444 को अपने पास रख लिया था मुझे उन लोगो से पैसा लेना था और पंकज दूबे , देवेन्द्र आदी जो प्रयागराज के रहने वाले है ये लोग मेरी नेक्सन गाड़ी दिनांक 9.9.21 को सुबह लाला नगर टोल प्लाजा से 2 KM पहले मांग कर लेकर चले गये थे ।

बुक-लॉन्च को निशाना बना रहे लोग रवि शास्त्री का पक्ष सुनें

मेरा ,अंकित सिंह, देवेन्द्र सिंह , पंकज दूबे , दिग्विजय सिंह , शनि सिंह तथा इरशाद से पहले से गांजा तस्तकरी को लेकर सम्बन्ध है तथा एक दूसरे के यहाँ आना – जाना भी रहता है । इसी कारण मेरी टाटा नेक्सन गाड़ी को देवेन्द्र सिंह आदि लेकर चले गये । मै कहीं फस न जाऊ डर वश अपने बचाव मे झूठा मुकदमा लिखवा दिया था । अब हम लोगो की आपस मे बात हो गयी थी तो वे लोग गांजा लेने के लिये आये है और मेरी गाड़ी भी ले आये है । आज 2.5 कुन्तल गांजा देने की बात थी किन्तु माल पूरा नही मिला , जितना माल मिला है साथ लेकर आये है कि आप लोग द्वारा पकड़ लिये गये ।अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना बढ़ी है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
प्रशान्त सिंह पुत्र दीनदयाल सिंह निवासी बलिहार, थाना सिमरी, जनपद बक्सर, बिहार


कुमार उर्फ गोलू पुत्र प्रमोद कुमार सिह निवासी बलिहार, थाना सेमरी ,जिला बक्सर, (बिहार)


दिग्विजय सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी केवई, बुजर्ग थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज


इरशाद अली खां निवासी मो0 अली खां निवासी R/O 22/32 तासकन्द मार्ग ,सिविल लाइन्स ,जनपद यागराज


देवेन्द्र सिह उर्फ छोटू पुत्र स्व0 प्रह्लाद सिह निवासी बटबन्धुरी ,चन्दुपुर ,थाना करारी, जनपद कौशाम्बी


पंकज दूबे पुत्र ननकऊ दूबे निवासी सुगनीपुर, थाना सराय इनायात, जनपद प्रयागराज


शनि सिह उर्फ आदित्य सिह उर्फ गोलू सिह पुत्र वीरेन्द्र सिह निवासी बलिहार, थाना सेमरी, बक्सर (बिहार)


हाल पता -4/281 आवास विकाश कालोनी योजना -3 झूसी , जनपद प्रयागराज

Leave A Reply

Your email address will not be published.