उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) में 12,000 से ज़्यादा लोग वायरल बुखार (viral fever) से पीड़ित हैं। यह जानकारी (Information) राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों (state health officials) ने दी है। पिछले 24 घंटों में जिले (district) में चार और मौतें (deaths) हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या (number of deaths) बढ़कर 114 हो गई है, जिसमें 88 बच्चे शामिल (include) हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, फ़िरोज़ाबाद में अब तक डेंगू (dengue) के 578 मामलों (cases) की पुष्टि (confirmation) हो चुकी है।
बीमार बच्चे को 16 करोड़ का इंजेक्शन चाहिए, अमिताभ ने KBC शो के दौरान गुप्तदान कर दिया
मलेरिया (malaria), स्क्रब टाइफस- लार्वा माइट्स (scrub typhus- larva mytes) द्वारा फैलने वाली एक जीवाणु बीमारी (bacterial disease), लेप्टोस्पायरोसिस (leptospirosis), संक्रमित जानवरों (infected animals) के मूत्र (urine) से फैलने वाली एक अन्य जीवाणु बीमारी के कुछ मामले भी सामने आए हैं। डॉ.सिंह ने कहा कि, “नागरिक निकाय की टीमें (civic body teams) प्रभावित क्षेत्रों (affected areas) में विशेष सफाई अभियान (cleaning campaign) चला रही हैं और हाल ही में हुई सभी मौतों (deaths) की जाँच (investigation) की जा रही है।”
अक्षरा सिंह ने बताई लाइफ की सबसे भयावह घटना, एक्स ने एसिड अटैक के लिए लड़के भेजे थे