झारखण्ड।
झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के अच्छे दावे लगातार विफल हो रहे हैं। और वही सरकार का एंबुलेंस पहुंचाने का दावा भी खोखला साबित हो रहा है।
झारखंड में अभी भी ऐसे बहुत सारे इलाके जहां एम्बुलेंस तो दूर की बात है, वहा अस्पताल भी नहीं हैं।
साहिबगंज जिले से एक घटना सामने आया है जहां, ग्रामीण लोग खटिया के सहारे मरीज को 12 किलोमीटर का सफर पैदल चलकर सदर अस्पताल पहुंचाया।
US Open 2021 के फाइनल में दनील मेदवेदेव ने जोकोविच को कैसे हराया?
दरअसल साहिबगंज के गदाई दियरा में एक महिला की तबीयत अचानक खराब होने पर जब उनके परिवार के लोगों ने 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस की मांग की तो वाहन उपलब्ध नहीं होने का बहाना बनाकर एंबुलेंस देने से मना कर दिया गया।
तभी महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने लगा यह देखकर परिजनों ने महिला को खटिया पर लेटा कर 12 किलोमीटर तक पैदल महिला को अस्पताल पहुंचाया।।
रिपोर्ट – प्रज्ञा