उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के सीतापुर (Sitapur) से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के विधायक राकेश राठौर (MLA Rakesh Rathore) ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) से मुलाकात की, जिससे राजनीतिक हलचल (political movement) शुरु हो गई है। राठौर ने रविवार शाम अखिलेश यादव से मुलाकात की, जिससे राजनीतिक चर्चा (political discussion) शुरू हो गई। बाद में मुलाकात की एक तस्वीर (photograph) सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हो गई।
T20 वर्ल्ड कप में धोनी की कप्तानी और बैटिंग के रिकॉर्ड क्या कहते हैं?
हालांकि, न तो अखिलेश यादव और ना ही राकेश राठौर की ओर से ही इस मुलाकात को लेकर कोई बयान (statement) आया है। फिर भी, सूत्रों के मुताबिक (according to the sources) सीतापुर सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक राकेश राठौर जल्द ही सपा की साइकिल (SAPA cycle) पर सवार हो सकते हैं और पार्टी का दामन थाम (join the party) सकते हैं। इस मुलाकात (meeting) के बाद अब हकीकत (reality) में आगे क्या होता है यह देखने की बात होगी ??
कांग्रेस छोड़ने को BJP ने दिया था पैसों का ऑफर? ऐसा दावा करने वाले विधायक अब नई बात कह रहे हैं