ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रिवाल्वर’ लेकर रील बनाने वाली सिपाही प्रियंका मिश्रा ने क्यों दे दिया इस्तीफा ?

0

यूपी के आगरा की महिला सिपाही का इस्तीफा आज मंजूर कर लिया गया है।
आगरा। प्रियंका मिश्रा के द्वारा सरकारी वर्दी में बनाई गई इंस्टाग्राम रील जिसमें वो ‘किसी गाने पर रिवाल्वर लहरते नजर आई उसके बाद इनका यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो गया।
इस वीडियो में उनका अंदाज काफी अलग ही दिखाई दे रहा था उस ऑडियो रील में कहा जा रहा – न गुंडई पर गाना बनाते हैं, ना गाड़ी पर जाट गुज्जर लिखवाते हैं। हमारे यहां 5–5 साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं ।

बिशप के नारकोटिक जिहाद वाले बयान का चर्च और BJP ने यह कहते हुए किया बचाव

इस वीडियो की जानकारी 24 अगस्त को पुलिस अधीक्षक आगरा तक पहुंची थी, और उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया था। प्रियंका मिश्रा मदन मोहन गेट थाने में तैनात थी। वीडियो वायरल के दौरान उनके खिलाफ जांच पड़ताल भी बैठा दी गई थी।

कांग्रेस छोड़ने को BJP ने दिया था पैसों का ऑफर? ऐसा दावा करने वाले विधायक अब नई बात कह रहे हैं

इस कार्यवाही के बाद महिला पुलिस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा था। वही लोगों की मांग थी,कि प्रियंका को पुलिस की नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाए। जिसके बाद महिला सिपाही परेशान होकर एक और पोस्ट की जिसमें उन्होंने आगरा एसएसपी को इस्तीफा देने की बात कही साथ ही ट्रोलर्स से विनती की कि वह इस तरह की बात ना करें।।

रिपोर्ट – प्रज्ञा

Leave A Reply

Your email address will not be published.