उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के जिला महोबा (Mahoba) की कुलपहाड़ तहसील (Kulpahad tehsil) में उस वक्त सब हक्के-बक्के (dumbfounded) रह गए, जब प्रेमी (boyfriend) के साथ मिलकर कोर्ट मैरिज (court marriage) के लिए कानूनी कार्रवाई (legal action) करा रही महिला के सामने उसका पति (husband) आ गया। पति को कोर्ट (court) में सामने देख पत्नी की सिट्टी-पिट्टी गुम (Sitti Pitti Missing) हो गई।
गायें भी ‘टॉयलेट’ में जाकर करेंगी सूसू-पॉटी, साइंटिस्टों को उम्मीद बंध गई है
पत्नी ने भी किसी माहिर अदाकारा (expert actress) की तरह अभिनय (drama) करते हुए पाला बदल (turn around) लिया और पति के साथ हो ली। विवाहिता (married women) और उसका प्रेमी (lover) वकील (advocate) के पास कोर्ट मैरिज (court marriage) के कागज़ात (papers) बनवा ही रहे थे कि तभी उसका पति कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) को साथ लेकर वहाँ पहुँच गया।
नसीर ने बताया, सरकार की नीतियों के खिलाफ क्यों नहीं बोलते तीनों खान
पति को पत्नी की कोर्ट मैरिज करने की भनक (inking) पहले ही लग गई थी। पुलिस और पति को देख महिला शोर मचाते (making noise) हुए कहने लगी कि उसे पता नहीं क्या हो गया था। वह पति के पैरों पर गिरकर (falling on the feet) माफी माँगने (apologise) लगी और कहने लगी कि वह दूसरी शादी (second marriage) कभी नहीं करेगी।