ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

ज़मीनी विवाद को लेकर डीएम ऑफ़िस का चक्कर लगाते युवक ने तंग आकर खाया ज़हरीला पदार्थ

0

उत्तर प्रदेश। यूपी ‌ (UP) के जिला मैनपुरी (Mainpuri) में ज़मीन मामले (land matters) की शिकायत (complaint) करने आए युवक ने डीएम ऑफ़िस (DM office) में ही जहरीला पदार्थ (poisonous substance) खा लिया। जिसे तड़पता (tormented) देख कार्यालय परिसर (office premises) में हड़कंप (stir) मच गया। आनन-फ़ानन (hurriedly) में युवक को जिला अस्पताल (district hospital) मे भर्ती (admit) कराया गया है।


कश्‍मीर की तरह जूनागढ़ की ‘आजादी’ के दूत बनें इमरान खान, ISI के पिट्ठू नवाब ने उगला जहर

जहाँ उसका इलाज (treatment) किया जा रहा है। युवक की हालत (condition) खतरे से बाहर बताई जा रही है। ज़हरीला पदार्थ खाने वाला युवक विमलेश थाना किशनी (Kishani) इलाके के बोझा गाँव (Bojha village) का निवासी (Resident) बताया जा रहा है। वह अपनी शिकायत लेकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचा था।

लेकिन उसकी शिकायत के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई (Proceeding) नहीं हुई। युवक को कोई कार्रवाई न होती दिखी तो युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्मघाती कदम (suicidal move) उठा लिया। युवक की हालत गंभीर (condition serious) बताई जा रही है। हालांकि अभी उसे जिला अस्पताल (district hospital) में भर्ती (admit) कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.