ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने बढ़ाई तनख्वाह

0

उत्तर प्रदेश। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों (Anganwadi workers) को मानदेय (honorarium) के अतिरिक्त (Excessive) हर माह (per month) 1500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों (Mini Anganwadi Workers) को 1250 रुपये और आंगनबाड़ी सहायिकाओं (Anganwadi Helpers) को 750 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि (Incentives) दी जाएगी। इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय अब 7000, मिनी आंगनबाड़ियों का 5500 और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 4000 रुपये हो जाएगा।

UP चुनाव: AMU को लेकर BJP MP सतीश गौतम ने कांग्रेस पर क्या बड़ा आरोप लगा दिया?

पिछले काफ़ी वक्त से आंगनबाड़ी सेविका (Anganwadi worker) और सहायिका (assistant) मानदेय बढ़ाने (enhance) की माँग (demand) कर रही थी जिसके लिए लगातार आंदोलन (protest) और धरना प्रदर्शन (Protest) भी जारी (Ongoing) था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कुछ दिन पहले अनुपूरक बजट (supplementary budget) में मानदेय बढ़ाने की घोषणा announcement) की थी। राज्‍य सरकार (State government) ने इसके लिए 265.70 करोड़ रुपये का बजट (budget) भी तैयार किया है।

हाईवे पर पहुंचते ही गाड़ी की स्पीड बढ़ा देते हैं तो हाई कोर्ट का ये फैसला पढ़कर ही निकलिएगा

अनुपूरक पोषाहार (nutritional supplement) में रजिस्‍टर्ड (registered) सभी लाभार्थियों (beneficiaries) को पोषाहार के शत-प्रतिशत वितरण (distribution) करने पर प्रतिमाह प्रोत्‍साहन राशि मिलेगी। आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 500-500 रुपये प्रतिमाह और सहायिकाओं को 400 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि (Incentives) दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.