ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दिव्यांग बहन को उसके चचेरे भाई ने बनाया अपनी हवस का शिकार, प्रेगनेंट होने पर कराया अबॉर्शन

0

उत्तर प्रदेश। यूपी ‌(UP) के जिला रामपुर (Rampur) में 16 वर्षीय दिव्यांग बहन (handicapped sister) के साथ उसके चचेरे भाई (cousin) ने कथित तौर पर बलात्कार (rape) किया और उसके गर्भवती (pregnant) होने के बाद लड़की का गर्भपात (abortion) करा दिया। पुलिस अधिकारियों (police officers) ने इस बात की जानकारी (Information) दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामपुर (Additional Superintendent of Police Rampur) संसार सिंह (Sansar Singh) ने बताया कि लड़की की माँ की शिकायत के आधार (basis of complaint) पर मामले (case) में प्राथमिकी दर्ज (FIR lodged) कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई (legal action) की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह घटना रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र (Azimnagar police station area) की है।

शिकायत (complaint) में आरोप (blame) लगाया गया है कि लड़की के चचेरे भाई ने एक साल तक उसके साथ बलात्कार (rape) किया और फिर गर्भवती (pregnant) होने पर उसका गर्भपात (abortion) करा दिया। पुलिस (police) ने बताया कि मामले (case) की जाँच (investigation) चल रही है और आरोपी (charged) की तलाश (search) की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.