ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बिहार में खाद की कमी से परेशान किसानों ने सड़क जाम कर किया हंगामा, समझाने पहुँचे दारोगा को बुरी तरह से पीटा

0

बिहार। बिहार (Bihar) के जिला नालंदा (Nalanda) के इस्लामपुर (Islampur) थाना इलाके के स्थानीय बाजार (local market) में खाद की कमी (lack of manure) से परेशान किसानों (troubled farmers) ने सड़क जाम (road jam) करते हुए जमकर हंगामा (fierce commotion) किया‌। सैकड़ों की संख्‍या में किसान (farmers) रोड को अवरुद्ध (road blocked) करते हुए सरकार विरोधी नारे (anti-government slogans) लगाने लगे जिसके कारण दोनों तरफ गाड़ियों (vehicles) की लंबी कतार (long queue) लग गई।

UP चुनाव: हाथरस के सिकंदराराऊ विधानसभा के इस गांव में पहुंचने वाली सड़क ग्रामीणों ने क्यों काटी?

जाम की सूचना (Information) मिलने पर किसानों को समझाने (explain) पहुँचे एक दारोगा (Inspector) लोगों की बेरहमी (toughness) का शिकार (Hunt) होना पड़ा। किसानों (Farmers) को समझाने की कोशिश (try) कर रहे दारोगा की एक युवक (young boy) ने डंडे (poles) से जमकर पिटाई (beating fiercely) कर दी।

फलस्‍वरूप, ज़ख्मी दारोगा (Wounded Inspector) जलंधर मंडल (Jalandhar Mandal) को किसी तरह बचकर (escape) वहाँ से भागना (Escape) पड़ा। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद (Hilsa DSP Krishna Murari Prasad) ने मामले (case) को गंभीरता से लिया है। वीडियो (video) के आधार (basis) पर दोषी (Guilty) लोगों को चिह्नित (marked) कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई (strict action) करने की बात कही गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.