मेरठ में फ़िल्मी अंदाज में सड़क पर हुई लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी धराया
उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के जिला मेरठ (Meerut) में फ़िल्मी अंदाज (film style) में लुटेरों (robbers) के साथ सड़क पर सरेआम पुलिस (police) की मुठभेड़ (Encounter) हुई। बेगमपुल (Beghumpul) और गंगाप्लाजा (Gangaplaza) के सामने लूट (booty) कर फ़रार (absconding) होने वाले लुटेरों को दबोचने (catch) के लिए व्यापारी नेता (business leader) ने अपनी जान की बाजी (bet of life) लगा दी। पुलिस को साथ लेकर व्यापारी ने बाइक (bike) बदमाशों (rogues) के पीछे लगा दी और बच्चा पार्क (park) पर एक आरोपी (charged) को दबोच (catch) लिया। इस दौरान (During this) पब्लिक (public) ने आरोपी को पीटा (beaten)।
बाद में पुलिस मौके पर पहुँची और बदमाश को थाने (police station) लाया गया। आरोपी का दूसरा साथी (second mate) अभी फ़रार हो गया है। पुलिस ने आरोपी से लूट का मोबाइल (mobile) बरामद (found) कर लिया है। लुटेरे के साथी की धरपकड़ (catch) के लिए पुलिस दबिश (raid) दे रही है।